उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ (Mahakumbh) शुरू हो रहा है। 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में मध्य प्रदेश से लाखों लोग शामिल होंगे। मध्य प्रदेश से कुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने 40 ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें मध्य प्रदेश के 35 से ज्यादा स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। ट्रेनों में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी क्लास में सीटें उपलब्ध दिख रही हैं। रेलवे ने 8 ट्रेनों को नैनी स्टेशन पर भी ठहराव दिया है।



