दि. जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी की गुल्लक योजना को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद

इंदौर, राजेश जैन दद्दू – तीर्थो के सर्वांगीण विकास, संरक्षण एवं जीर्णोधार आदि के लिए 123 वर्षों से संचालित संस्था भारत वर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी सदैव तत्पर रहती है। हमारे प्राचीन मंदिर हमारी संस्कृति की धरोहर और हमारी आस्था के केंद्र हैं उनका संरक्षण विकास एवं जीर्णोधार करना हम सब की सामूहिक जवाबदारी है। इसी उद्देश्य से तीर्थ क्षेत्र कमेटी ने संपूर्ण भारत के तीर्थ क्षेत्रों एवं मंदिरों में कुछ वर्ष पूर्व अर्थ संग्रह हेतु गुल्लक रखने का निर्णय लिया था एवं अनेकों मंदिरों में गुल्लक राखी गईं जिसे तीर्थ भक्त सुश्रावकों द्वारा अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। राजेश जैन दद्दू ने कहा कि तीर्थ के विकास एवं जीर्णोधार में हमारी चंचला लक्ष्मी का भी सदुपयोग हो इस उद्देश्य से समाजजनों द्वारा गुल्लकों में राशि डाली जा रही है जिसके माध्यम से अच्छी राशि प्राप्त हो रही है।

गुल्लक योजना समिति के चेयरमैन हंसमुख गांधी इंदौर ने बताया कि हाल ही में पदमपुर ,अयोध्या, अहि क्षेत्र, गाजियाबाद, शामली आदि अनेकों मंदिरों की गुल्लक खोली गई तो कई गुल्लकों में एक लाख से डेढ़ लाख रुपए तक की राशि प्राप्त हुई जिसका उपयोग मंदिरों और तीर्थो के विकास में किया जाएगा। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि जिन मंदिरों एवं तीर्थ क्षेत्रों में जहां तीर्थ क्षेत्र कमेटी की गुल्लक नहीं है वहां गुल्लक रखने के लिए कमेटी के मुंबई कार्यालय के मोबाइल नंबर 98204 30 114 एवं 98336 71 770 अथवा कैंप कार्यालय गाजियाबाद में मोबाइल नंबर 72177 56871 पर संपर्क करें।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें