राजेश जैन दद्दू- पट्टाचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के सुशिष्य श्रुत संवेगी मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज ससंघ का भोपाल से इंदौर के लिए विहार चल रहा है। बुधवार को मुनि संघ का दिगंबर जैन तीर्थ पुष्पगिरी (सोनकच्छ) पहुंचने पर आदिनाथ जिनालय ट्रस्ट एवं दि जैन समाज छत्रपति नगर इंदौर के अध्यक्ष भूपेंद्र जैन, कार्याध्यक्ष डॉ जैनेंद्र जैन, धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं मुनिभक्त समाज सेवी श्री सुरेश जैन पड़ोसी डां अभिषेक सेठी विजेन्द्र सोगानी ने मुनिश्री से भेंट कर एवं श्रीफल समर्पित कर उनसे श्री दिगंबर जैन आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर पधारने हेतु निवेदन किया। जिसे मुनिश्री ने आशीर्वाद देते हुए स्वीकृति प्रदान की।
