महावीर जयंती पर वरिष्ठ जनों का किया सम्मान

इंदौर, राजेश जैन दद्दू- श्री दिगंबर जैन आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर में वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के उपलक्ष में जिनालय से भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा को रजत विमान वेदी में विराजित कर बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा के रूप में छत्रपति नगर से गौरव नगर, महावीर बाग एवं अग्रसेन नगर होते हुए वापस जिनालय तक बिहार कराया गया, शोभायात्रा में महिलाएं मंगल गीत गाते हुए और पुरुष भगवान महावीर स्वामी का जयकारा लगाते हुए पैदल चल रहे थे मार्ग में जगह-जगह श्रीजी की मंगल आरती उतारी गई। शोभा यात्रा के वापस जिनालय पहुंचने पर श्रीजी का स्वर्ण रजत कलशों से अभिषेक हुआ।

धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री अनिल जैनको एवं धर्मेंद्र सिनकेम के मुख्य आतिथ्य में 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके समाज के 11 वरिष्ठ अमृत पुरुषों सर्वश्री प्रकाशचंदजैन , कैलाश जैन नेताजी माणिकचंद नायक, ब्रह्मचारी उत्तम चंदजी, डॉ वी सी जैन, इंजीनियर डी एल जैन , रमेश चंद जैन , जय कुमार जैन, हीरालाल शाह और सुरेश जैन पड़ोसी का प्रशस्ति पत्र के साथ शाल, श्रीफल,पगड़ी एवं मोतियों की माला पहनाकर सम्मान किया गया। समारोह में सम्मानित व्यक्तियों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाशित एवं ट्रस्ट के कार्याध्यक्ष डॉ जैनेंद्र जैन द्वारा संपादित एक लघु पुस्तिका भी वितरित की गई। ‌


समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनिल जैन को ने ट्रस्ट अध्यक्ष श्री भूपेंद्र जैन को बधाई एवं सम्मानित व्यक्तियों के स्वस्थ सुदीर्घ जीवन की कामना करते हुए बधाई दी और कहा कि ट्रस्ट ने बुजुर्गों का सम्मान कर एक अनुकरणीय कार्य किया है।
जो समाज अपने वरिष्ठ जनों और प्रतिभाओं का सम्मान नहीं करता वह समाज जीवंत समाज नहीं कहलाता। समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान समाज का नैतिक दायित्व है जो आपने निभाया है उसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। प्रारंभ में मंगलाचरण श्रीमती मुक्ता जैन, सोनाली बगड़िया एवं समता सोधिया ने किया। स्वागत भाषण ट्रस्ट अध्यक्ष श्री भूपेंद्र जैन ने देते हुए अतिथियों का स्वागत किया, एवं डॉ जैनेंद्र जैन ने सम्मान समारोह क्यों इस विषय पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्री उत्तम चंद जैन, अजय रेनबो, अखिलेश सोधीया मुकेश गोधा, विजय सेठी,जिनेश जैन श्रीमती मीना जैन, सुरेखा रसिया, आदि गणमान्य उपस्थितथे। आभार श्री कमल जैन चैलेंजर ने माना।

Leave a Comment

और पढ़ें

marketmystique

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें