उज्जैन के महाकाल मंदिर में एटीएम जैसी मशीन, 24 घंटे मिलेंगा लड्डू प्रसाद

महाकाल मंदिर में लड्डू प्रसादी के लिए एटीएम जैसी मशीन लगाई गई है। इस मशीन से श्रद्धालुओं को अब 24 घंटे प्रसादी मिल सकेगी। मंदिर में शुरुआत में दो मशीनें मंगवाई गई हैं, जो जल्द ही काम करना शुरु कर देंगी। यह हाईटेक सुविधा देश के किसी भी अन्य मंदिर में उपलब्ध नहीं है। बताया गया कि 100 ग्राम का पैकेट 50 रुपए, 200 ग्राम का 100 रुपए, 500 ग्राम का 200 रुपए और एक किलो का पैकेट 400 रुपए में मिलेगा।

उज्जैन महाकाल मंदिर में अब श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे लड्डू प्रसादी मिल सकेगी। इसके लिए महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि भोपाल के एक दानदाता ने दो मशीनें मंदिर में दान देने की बात कही है। बताया गया कि कोयम्बटूर की 5G टेक्नोलॉजी नामक कंपनी को लड्डू प्रसादी पैकेट की ऑटोमेटिक मशीन का ऑर्डर दिया गया। दो-तीन दिनों में एक मशीन मंदिर में आ जाएगी।

बताया गया है कि यह मशीन एटीएम मशीन की तरह करेगी। अब श्रद्धालुओं को प्रसाद पाने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। प्रसाद के लिए मशीन में QR कोड स्कैन का विकल्प होगा। श्रद्धालु ऑनलाइन पेमेंट कर 24 घंटे लड्डू प्रसादी प्राप्त कर सकेंगे। बताया गया कि 150 पैकेट एक बार में रखे जा सकेंगे। मंदिर प्रशासक ने बताया कि मशीन के आने के बाद इसे बैंक से कनेक्ट किया जाएगा। इसमें 100 ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक के पैकेट रखे जाएंगे। इसके बाद मशीन को दोबारा रिफिल करना पड़ेगा। दूसरी मशीन अगले 15 दिनों के अंदर पहुंच जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें