पट्टाचार्य आचार्य विशुद्धसागर महाराज जी के सानिध्य में होगा भव्य जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव

राजेश जैन दद्दू– नादंणी नव वर्ष दिनांक 1 जनवरी 2025 से 9 जनवरी 2025 तक नांदणी में भव्य जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन नवपटाचार्य आचार्य विशुद्धसागर जी महामुनिराज जी संसघ 28 पिछ्छी के मंगलमय संसघ सानिध्य में और स्वस्तिश्री जिनसेन भट्टारक स्वामीजी, नांदणी के अधिनेतृत्व में संपन्न होगा l धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि वृषभाचल पर भगवान आदिनाथ बृहन्मुर्ती के बाजु में भगवान मुनीसुव्रतनाथ तीर्थंकर की 21 फूट की पद्मासन प्रतिमा का जिनबिम्ब पंचकल्याणक होगाl श्रमण मुनी श्री सर्वार्थ सागर जी ने कहा कि – इस भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव और महामस्तकाभिषेक कार्यक्रम का प्रभावशाली अधिनेतृत्व स्वस्तिश्री जिनसेन भट्टारक पट्टाचार्य महास्वामीजी करेंगे l राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस महोत्सव में मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात उत्तरप्रदेश महाराष्ट्र से गुरु भक्त समाज जन पहुंच रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें