आओ करें भव्य मंगल अगवानी, नववर्ष पर नवपटाचार्य आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के शिष्यों का भोपाल में आगमन

नवपटाचार्य आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के शिष्यों का भोपाल में आगमन नव वर्ष 2025 के प्रथम दिन भोपाल नगर गौरव श्रेयश सागर जी पहली बार पधारेंगे धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि राजधानी* भोपाल नव वर्ष की प्रथम दिन 1/1/2025 जनवरी बुधवार को आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के श्रुत संवेगी शिष्य मुनि आदित्य सागर महाराज मुनि अप्रमित सागर महाराज मुनि सहज सागर महाराज के साथ नगर गौरव छूल्क श्रेयश सागर महाराज दीक्षा उपरांत प्रथम बार राजधानी भोपाल आ रहे हैं राजेश जैन दद्दू ने बताया सकल जैन समाज द्वारा भव्य मंगल अगवानी की विशेष तैयारी की जा रही है। भव्य मंगल अगवानी शोभायात्रा प्रातः 7:00 बजे से श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर दाता कॉलोनी एयरपोर्ट रोड से प्रारंभ होगी शोभा यात्रा में इंदौर, कोंटा विदिशा अशोकनगर सिहोर एवं अन्य नगरों के गुरु भक्तों के साथ नगर के विभिन्न मंदिर समितियां के दिव्य घोष जैन दर्शन और जैन सिद्धांतों को दर्शाती हुई झांकियां और 151 सदस्यों का महाराष्ट्रीयन बैंड शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र होगा समाज की महिला मंडल युवा मंडल बाल मंडल और पाठशाला परिवार अपने-अपने ड्रेस कोड में जैन धर्म ध्वजाओं के साथ शामिल होंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें