रायसेन। शहर के रामलीला मैदान में चल रही है ऐतिहासिक रामलीला में मंगलवार को स्थानीय कलाकारों द्वारा रावण अंगद संवाद की आकर्षक लीला का मंच के माध्यम से कलाकारों द्वारा सुंदर मंचन किया गया। प्रस्तुत की गई लीला के अनुसार रामा दल की ओर से बाली पुत्र अंगद को भेज कर रावण को समझाने के लिए कहा जाता है। इस प्रकार से अंगद रावण के पास पहुंचकर कहते हैं कि हे लंकापति रावण तुम अनीति के मार्ग पर चल रहे हो इससे लगता है कि आखिरी दिन चल रहे हैं दिनों दिन अत्याचार पर अत्याचार किए जा रहे हो, लगता है तुम्हारी मति हर ली गई है परंतु तुम माता सीता को लौटाने तैयार नहीं हो रहे हो इसमें तुम्हारी भलाई नहीं है बल्कि तुम्हारा विनाश का समय आ गया है। इस प्रकार अंगद के वचन सुनकर लंका पति रावण को गुस्सा आ जाता है और कहता है कि सुनो अंगद तुम्हें जिसे यहां संधि करने के लिए भेजा है मैं तुम्हारी सुनने वाला नहीं हूं मुझे पता है कि तुम मुझे ज्ञान बांटने के लिए आए हो यह ज्ञान मुझे नहीं बल्कि तुम्हारे स्वामी राम को ही बताना यहां तुम्हारी नहीं चलेगी। हे वानर मैं तुम्हें ललकार कर कहता हूं कि जो तुम्हारे स्वामी से कह देना वह उनकी सीता को वापस नहीं देंगे भले ही कुछ भी हो। इस प्रकार से रावण और अंगद के बीच काफी देर तक आपस में संवाद होता है दोनों ही एक दूसरे किसी की सुनने को तैयार नहीं होते। इसी दौरान बाली पुत्र भरी सभा में प्रस्ताव रखता है कि अब सुन लो लंका पति रावण में तुम्हारी सभा के बीच अपना पैर जमा रहा हूं अगर तुम मेरे पर को उठा दोगे तो मैं तुम्हें बहुत बड़ा बलशाली मानूंगा तुम जैसा कहोगे में वैसा करूंगा । इस प्रकार से अंगद भरी सभा में पर जमा देता है इस दौरान रावण की सेना सहित लंका पति स्वयं रावण भी अंगद का पैर को नहीं उठा पाए। रामलीला मैदान में स्थानीय कलाकारों द्वारा इस रावण अंगद प्रसंग की आकर्षक लीला के मंचन को देखकर दर्शक भी खुश नजर आए। रावण की भूमिका धर्मेंद्र शर्मा और अंगद की भूमिका अभिषेक कुशवाहा ने निभाई।
रामलीला में बुधवार को होगी लक्ष्मण शक्ति प्रसंग की आकर्षक लीला
रामलीला मेला समिति के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को रामलीला मैदान में लक्ष्मण शक्ति प्रसंग की आकर्षक लीला का मैदानी मंचन कलाकारों द्वारा किया जाएगा रामलीला मेला समिति के पदाधिकारीयो ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर धर्म का लाभ उठाने की अपील की है।