रामलीला में प्रभु श्री राम और अति काय के बीच हुआ संग्राम

रायसेन। ऐतिहासिक रामलीला के चलते शुक्रवार को रामलीला मैदान में कलाकारों द्वारा अति काय बाद की लीला का आकर्षक मंचन किया इस दौरान प्रभु श्री राम और अति काय के बीच देखने लायक संग्राम हुआ। प्रस्तुत की गई लीला के अनुसार लंका पति रावण लंका में बैठकर विचार करता है कि अब श्री राम की सेना से युद्ध करने के लिए कौन को भेजा जाए। इस प्रकार से मंत्री से सलाह लेता है इसके पश्चात अति काय को युद्ध करने के लिए रन मैदान में भेजता है। श्री राम जी की सेना और रावण सेना के बीच काफी देर तक संवाद होता है परंतु मायावी अति काय तरह-तरह की माया चला कर मर कर भी जिंदा हो जाता था अंततः प्रभु श्री राम के आगे किसी की माया नहीं चलती और आखिरी दौर में भगवान राम अतिकाय का वध कर देते हैं।

रामलीला में शनिवार को होगी मेघनाथ वध एवं सती सुलोचना की आकर्षक लीला

रायसेन। रामलीला समिति के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को मेघनाथ वध एवं सती सुलोचना की आकर्षक लीला का मंचन रामलीला के कलाकारों द्वारा किया जाएगा इस समय की आकर्षक लीला देखने योग्य है रामलीला समिति के पदाधिकारीयो ने सभी धर्म प्रेमियों से रामलीला देखने एवं धर्म का लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें