इंदौर, राजेश जैन दद्दू- जैन राजनीतिक चेतना मंच का वृहद राष्ट्रीय अधिवेशन माह मई 2025 में अतिशय क्षेत्र चांदखेड़ी तीर्थ पर आयोजित किया जा रहा है। मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष काला एवं प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि संभावित तिथि शनिवार रविवार 10 एवं 11 मई दो दिवसीय अधिवेशन किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष सुभाष काला ने कहा कि इस अवसर पर प्रदेश कमेटी के पुनर्गठन की घोषणा भी की जाएगी। दद्दू ने बताया कि प्रदेश की प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र तथा संभागीय समितियों के पदाधिकारियों की भी घोषणा की जाएगी। मंच के प्रदीप गंगवाल, होलास सोनी कमलेश कासलीवाल ने कहा कि पुनः सदस्यता अभियान प्रारंभ किया जाएगा। अधिवेशन में मंच के लगभग 2000 सदस्यों के आने की संभावना है। यह अधिवेशन के संयोजक मध्यप्रदेश राजस्थान जैन राजनीतिक चेतना मंच की प्रदेश समितियां होगी।
