जिनालय का प्रथम वार्षिकोत्सव 24 नवंबर को

इंदौर, राजेश जैन दद्दू – एरोड्रम रोड स्थित मार्डन सिटी में स्थित श्री 1008 अजितनाथ त्रिमूर्ति दिगंबर जैन मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव रविवार 24 नवंबर को परम पुज्य आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी के आशीर्वाद एवं परम पुज्य मुनि श्री सिद्धांत सागर जी के मंगलमय सानिध्य में इंदौर नगर के इतिहास में प्रथम बार श्री 1008 अजितनाथ भगवान का अजितेश वर महामंडल विधान एवं महामस्ताभिषेक आयोजित किया गया है। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं संयोजक पवन जैन पुर्व पार्षद ने समस्त समाज जन को आमंत्रित किया गया है। आप आए और अपनों को लाए।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें