भगवान चंदा प्रभु का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाएंगे

इंदौर- प्रति वर्षानुसार पुन: पुण्य लाभ का अवसर आया है। १००८ श्री चंद्रप्रभु भगवान के जन्म कल्याणक पौष बदी ग्यारस, गुरुवार 26 दिसंबर को श्री दिगंबर जैन तेरापंथी मंदिर, शक्कर बाजार, इंदौर में स्थापित अति प्राचीन, चमत्कारी, मनोज्ञ , मनोहारी, प्राकृतिक स्फटिक मणि की भारत वर्ष की सबसे बड़ी श्री चंद्रप्रभु भगवान की अतिशय कारी प्रतिमाजी के वार्षिक उत्सव अभिषेक एवं मन्दिर जी के शिखर पर ध्वजा चढ़ाने का सुयोग अवसर आया है । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस शुभ मंगल अवसर पर आयोजित दो दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम बुधवार 25दिसंबर2024 प्रातः सुबह 8.00 बजे से संगीतमय श्री पार्श्वनाथ भगवान मंडल विधान पूजन एवं रात्रि में 8.30 से 10.00 तक संगीतमय श्री भक्तमार् पाठ का आयोजन। गुरुवार 26 दिसंबर 2024 प्रातः 8 बजे से संगीतमय भगवान श्री चंदाप्रभु मंडल विधान पूजन पश्चात प्रात: 10.00 बजे से भगवान चंदाप्रभु का अभिषेक तत्पश्चात श्री मन्दिर जी के शिखर पर पचरंगी ध्वजा चढ़ाई जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें