धार- जैन पत्रकारों का विशाल राष्ट्रीय अधिवेशन मांडवगढ़ में 12 जनवरी को होगा, केबिनेट मंत्री को किया आमंत्रित

इंदौर – ऑल इण्डिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) मध्य प्रदेश द्वारा जैन पत्रकारों का विशाल राष्ट्रीय अधिवेशन धार जिले के मांडवगढ़ में 12 जनवरी 2025 रविवार को रखा गया हैं जिसमें पूरे भारत वर्ष के जैन पत्रकार उपस्थित होगे। जिसमे राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष श्री हार्दिक जी हुंडिया (मुंबई) की उपस्थिति में होगा। आईजा मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप बापना ने बताया की सभी जैन पत्रकारों के महाकुंभ में पुरे देश के लगभग 600 पत्रकार हिस्सा लेंगे कार्यक्रम सयोजकद्वय कमलेश जैन एवं समकित तलेरा ने बताया जिसमे अधिवेशन दो सत्र मे आयोजीत होगा जिसमे पत्रकारों से विभिन्न मुद्दे पर परिचर्चा होंगी जिससे पत्रकारों मे नयी ऊर्जा का संचार होगा अधिवेशन की तैयारी विशाल रूप से चल रही है तैयारी मे राजेश जैन दद्दू संदीप जैन, कपिल पारीख,पंकज जैन, सुनील बाफना, अभिषेक भंडारी के साथ पूरी टीम लगी है आज इंदौर मे रेजीडेंसी कोठी पर आईजा के राष्ट्रीय सलाहकार प्रदीप जैन, प्रदेश महासचिव दीपक दुग्गड, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश जैन ने केंद्रीय मंत्री सावत्री ठाकुर से मिलकर उनका राष्ट्रीय अधिवेशन मे मुख्यअतिथि के रूप मे पधारने का आमंत्रण दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर आयोजन के लिये अग्रिम शुभकामनायें दी।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें