आईटी कंपनी ब्लू कर्सर इंफोटेक प्राइड ऑफ़ एमपी अवार्ड से सम्मानित

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कल अपने इंदौर प्रवास के दौरान 75 से ज्यादा स्टार्ट अप्स और युवा उद्यमियों को प्राइड ऑफ इंदौर अवार्ड से सम्मानित किया। यह कार्यक्रम बर्की द्वारा आयोजित क्या गया था जिसमें इन्वेस्ट इंदौर और सांसद सेवा संकल्प भागीदार के रूप में शामिल थे । इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री नायडू ने इंदौर में स्थापित आईटी कंपनी ब्लू कर्सर इंफोटेक को भी आईटी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्राइड ऑफ़ इंदौर अवार्ड से सम्मानित किया। यह सम्मान कंपनी के संस्थापक एवं डायरेक्टर श्री दीपक जैन (पुत्र पूर्व आरटीओ इंदौर श्री पी सी जैन के पुत्र) ने मंत्री महोदय के हाथों प्राप्त किया।इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, बर्की के संस्थापक सावन लड्ढा, आईआइएम इंदौर के डायरेक्टर हिमांशु राय एवं कंपनी के प्रमुख आकाश जैन भी उपस्थित थे। श्री जैन की उपलब्धि पर दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ डॉक्टर जैनेंद्र जैन छत्रपति नगर के अध्यक्ष भूपेंद्र जैन, कमल जैन चैलेंजर, डी एल जैन, धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू, आलोक जैन एवं डॉ बी सी जैन ने श्री दीपक जैन को बधाई दी।

Leave a Comment

और पढ़ें

marketmystique

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें