अंतरमना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागरजी महाराज ससंघ के सानिध्य में अष्टापद बद्रीनाथ के कपाट 4 मई 2025 को खुलेंगे

इंदौर, राजेश जैन दद्दू- अहिंसा संस्कार पद यात्रा के प्रणेता साधना महोदधि, तीर्थराज सम्मेद शिखर पर्वत पर 557 दिनों की अखण्ड मौन-तप साधना करने वाले अन्तर्मना आचार्य श्री प्रसन्न सागर महाराज मैनपुरी से विहार कर 2 मई 2025 को अष्टापद बद्रीनाथ में मंगल प्रवेश कर रहे हैं। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि आज मैनपुरी में आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज से अष्टापद बद्रीनाथ तीर्थ के अध्यक्ष श्री आदित्यजी कासलीवाल, महामंत्री श्री कीर्तिजी पांड्या और ट्रस्टी श्री विजयजी काला ने महाराज श्री को श्रीफल भेंट किया। और चर्चा कर अष्टापद तीर्थ क्षेत्र के कपाट खोलने का समय व तारीख निश्चित कर आचार्य श्री से सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें