Shardiya Navratri 2024 Vrat Niyam: क्या टूथपेस्ट करने से व्रत टूट जाता है? जानिए जवाब

गुरुवार 3 अक्टूबर से शुक्रवार 11 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्रि मनाई जायेगी। सनातन धर्म में नवरात्रा का विशेष महत्व माना गया है। नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्रि में इस पवित्र पर्व के सभी 9 दिन उपवास रखने की परंपरा हमारे सनातन धर्म में रही है। यदि आप भी इस नवरात्रा व्रत रख रहें हैं, तो कुछ विशेष बातों का ध्यान जरूर रखें, ताकि अनजाने में व्रत खंडित न हो।

कई लोगों के मन में उपवास अथवा व्रत के दौरान एक सवाल अवश्य आता होगा कि, क्या टूथपेस्ट (मंजन) करने से व्रत टूट जाता है? यदि इस सवाल का जवाब आप अभी तक नहीं जान सके है, तो हम इसका जवाब लेकर आये है। जानकार कहते है कि, व्रत में टूथपेस्ट करने से व्रत खंडित हो सकता है।

व्रत में टूथपेस्ट करने से क्या होता हैं?
संबंधित क्षेत्र के जानकार बताते है कि, व्रत अथवा उपवास में टूथपेस्ट करने से व्रत खंडित होने की प्रबल संभावना होती है। उनका तर्क है कि, पेस्ट में आजकल नमक आता है, ऐसे में यदि ब्रश के माध्यम से इसे दांतों पर रगड़ा तो, व्रत खंडित माना जाता है। हिंदू धर्म शास्त्रों में व्रत में नमक खाना भी वर्जित माना गया है।

व्रत में टूथपेस्ट नहीं करें तो क्या करें?
व्रत के दौरान मौखिक स्वच्छता को बनाये रखने के लिए आप व्रत में ऐसे टूथपेस्ट का उपयोग करें, जिसमें फ़्लोराइड, ट्राइक्लोसैन, सोडियम लॉरिल सल्फ़ेट, आर्टिफ़िशियल स्वीटनर, प्रोपिलीन ग्लाइकोल, डाइएथेनॉलैमिन, और पैराबेन की मात्रा काफी कम हो अथवा बिल्कुल न हो।

Leave a Comment

और पढ़ें

marketmystique

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें