उज्जैन में महाकाल मंदिर में मिलने वाले प्रसाद का पैकेट पर ‘ॐ’ और ‘मंदिर के शिखर’ की तस्वीर अब नहीं होगी। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के बाद मंदिर समिति ने प्रसाद के पैकेट में बदलाव का फैसला किया है। यानी अगली बार जब आप जब महाकाल के दर्शन के लिए जाएंगे, तो महाकाल के प्रसाद के पैकेट पर ओम और शिखर की नदारद मिलेगी।
दरअसल, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने महाकाल के पैकेट पर ‘ओम’ और ‘मंदिर शिखर’ की तस्वीर मामले की सुनवाई करते हुए मंदिर समिति को 3 महीने का समय दिया था। मंदिर समिति ने आदेश पर अमल के लिए समय मांगा था और अंततः मंदिर समिति ने बदलाव का फैसला कर लिया है।
गौरतलब है श्री महाकालेश्वर मंदिर की लड्डू प्रसादी के पैकेट पर छपे ॐ और मंदिर के शिखर को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। इस विवाद पर मंदिर प्रबंधन समिति ने कदम उठाते हुए कहा है कि लड्डू प्रसादम् के पैकेट की डिजाइन बदली जाएगी। इसके बदले नए डिजाइन के पैकेट तैयार किए जाएंगे। बता दें कि, 24 अप्रैल 2024 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने मंदिर प्रबंध समिति को तीन महीने में शिखर फोटो और ऊँ हटाने के आदेश दिए थे। महाकाल मंदिर समिति ने हाईकोर्ट से पुराने पैकेट का स्टॉक खत्म होने तक का समय मांगा था।