बुरहानपुर, प्रवीण चौधरी – सोमवार को बालाजी महाराज ने अस्थाई पंडाल में भक्तों को दर्शन दिए। सुबह शाही स्नान हुआ। बालाजी मंदिर समिति के अध्यक्ष आशीष भगत व मुख्य पूजारी मोहन बालाजीवाले ने बताया कि मंगलवार को बालाजी महाराज रात्रि 12 बजे नदी से राजघाट होते हुए मंदिर पहुंचेगे। मेले के दूसरे दिन भी अभिषेक के बाद श्री जी को नदी में 3 डुबकी लगाई गई। कई भक्त ने श्री जी के साथ 3 डुबकी लगाकर अपनी मनोकामना मांगी।ओर श्री जी अपने मंदिर नुमा अस्थाई पंडाल में 3 दिनों तक विराजमान हुए। रात्रि 12 बजे विशेष आरती के बाद श्री जी को साबूदाने कि खिचड़ी का भोग लगाया गया।
