इंदौर, राजेश जैन दद्दू – आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के सीनियर सिटीजन्स को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आज दिगंबर जैन विद्यार्थी सहायता समिति के सहयोग से दिगंबर जैन आदिनाथ मंदिर छत्रपति नगर में दो दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि प्रथम दिन 20 सीनियर सिटीजन्स ने आयुष्मान कार्ड बनवाकर योजना का लाभ लिया। इस अवसर पर शिविर संयोजक डॉ जैनेंद्र जैन, जिनालय ट्रस्ट अध्यक्ष भूपेंद्र जैन, समिति के मंत्री विजय कासलीवाल, वीरेंद्र जैन, सुरेश जैन एवं श्रेणिक जैन उपस्थितथे।
