तीन ब्रह्मचारी भाई मोक्ष मार्ग की और अग्रसर

इंदौर, राजेश जैन दद्दू- नवाचार्य समय सागर जी संसघ खजुराहो में विराजमान हैं से बड़ी खबर धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि आज दिनांक 10/12/2024 मंगलवार प्रातः 06:35 सर्वार्थ सिद्धि योग में मोक्ष मार्ग की और अग्रसर 3 ब्रह्मचारी भाईयों का वस्त्र परिवर्तन के साथ नवाचार्य समय सागर जी संघ में प्रवेश हुआ। पूर्व में भी 7 ब्रह्मचारी भाईयों का वस्त्र परिवर्तन के साथ संघ में प्रवेश हो चुका है, इस प्रकार कुल 10 ब्रह्मचारी भाईयों का आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के संघ में धर्म साधना हेतु प्रवेश हो चुका है। सभी ब्रह्मचारी उच्चशिक्षीत है और इंदौर नगर के लिए भी बढ़ी गोरव की बात है।

इंदौर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, महामंत्री सुनील पांड्या फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, हंसमुख गांधी टीके वेद राजेन्द्र सोनी प्रदीप बडजात्या भुपेंद्र जैन कमल जैन एवं परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष मुक्ता जैन सारिका जैन आदि समाज जन ने इन सभी भाईयों को शीघ्र रत्नत्रय का लाभ प्राप्त हो।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें