भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह रविवार को

राजेश जैन दद्दू – श्रमण संस्कृति के महामहिम समाधिष्ट संत आचार्य विद्यासागर जी महामुनि राज के निर्यापक मुनि पुगंव सुधा सागर जी महाराज का संयम महोत्सव का हो गया है। आगाज धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि रविवार दोपहर 22 दिसम्बर को पिच्छिका परिवर्तन करेंगे। जगतपूज्य सरताज मुनि श्री सुधासागर जी संसघ करेंगे। पिच्छिका परिवर्तन नवाचार्य आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती निर्यापक श्रमण मुनि श्री सुधासागर जी महाराज ससंघ का पिच्छिका परिवर्तन महोत्सव 22 दिसंबर 2024 को दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगा। सागर हृदयस्थल तीन बत्ती चौराहा पर संयम उपकरण का परिवर्तन महोत्सव के साक्षी बनने का सुअवसर मिला है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें