चंद्रशेखर आज़ाद नगर में संत श्री प्रभुजी नागर के मुख से श्रीमद भागवत कथा होगी। जिसमें पूरे अलीराजपुर, झाबुआ गुजरात जिले के श्रद्धालु भागवत कथा का लाभ उठाएंगे। कुलदीप डावर(समाज सेवी) मित्र मंडल द्वारा सभी श्रद्धालुओं का स्वगात एवं अभिनदंन किया जा रहा है।
