भारत वर्षीय जैन समाज से निवेदन

राजेश जैन दद्दू- अमरकंटक में हुए हादसे में जैन समाज के दुकानदारों की दुकान जलने से रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है उस समस्या के निराकरण हेतु भारतवर्ष की समस्त जैन समाज से निवेदन किया गया। जिसमें अमरकंटक तीर्थ क्षेत्र कमेटी के यशस्वी अध्यक्ष प्रमोद जैन कोयला वाले परिवार बिलासपुर द्वारा सभी दुकानदारों को दुकान पुंनह स्थापित करने के लिए फर्नीचर के लिए 30 लाख रुपए की सहायता अपने परिवार की और से प्रदान की गई है। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि यह राशि का वितरण कल 26 दिसंबर गुरुवार को उनके परिवार के परिजनों द्वारा किया जाएगा। छत्तीसगढ़ सकल दिगंबर जैन समाज एवं समस्त भारत की जैन समाज आपके सहृदय दिए गए दान की अनुमोदना करती है ,जैन समाज के परिवारों को ऊपर उठने के लिए आपने जो सहयोग दिया है बहुत सराहनीय और अतुलनीय है। इंदौर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन, हंसमुख गांधी, टीके वेद सुशील पांड्या राजीव जैन बंटी, भुपेंद्र जैन कमल जैन आदि ने आपको समाज के सधर्मी परिजनों के लिए की गई उदार हृदय से की गई आर्थिक सहायता की साराहना की।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें