राजेश जैन दद्दू – श्रमण संस्कृति के समाधिष्ट महामहिम संत आचार्यश्री विद्यासागर जी महामुनिराज के प्रथम समाधि दिवस पर पुरे भारत में एवं भोपाल में एतिहासिक भव्य आयोजन धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि 6/2/25 गुरुवार प्रातः सुबह 8 बजे से मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर भोपाल में परम पूज्य मुनि श्री प्रमाण सागर जी संसघ के भव्य सानिध्य में मनाया जाएगा।
