राजेश जैन दद्दू – भोपाल 01 फ़रवरी 2025 शनिवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लिखा जाएगा एक ऐसा स्वर्णिम इतिहास, जिसे दुनिया सदियां रखेंगी याद। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि गुणायतन प्रणेता श्री 108 प्रमाणसागर जी महाराज ससंघ एवं श्रुतसंवेगी महाश्रमण श्री 108 आदित्यसागर जी महाराज ससंघ का ऐतिहासिक भव्य महामिलन होने जा रहा है, जब एक साथ होगा शंका समाधान और श्रुत समाधान का संगम, जब होगा श्री -विशुद्ध विंध्या सिंधु की, दो धाराओं का ऐतिहासिक महा मिलन।
इस महामिलन के साक्षी बनने पुरे प्रदेश से सेकंडों की संख्या में पहुंच रहे समाज जन आए और मिलकर करें गुंजायमान नमोस्तु शासन जयवंत हो। आइए इस ऐतिहासिक महान “महाश्रमणों के महामिलन” के हम सब साक्षी बनें। समय दोपहर 4 बजे लालघाटी भोपाल निवेदक सकल दिगम्बर जैन समाज भोपाल।