गुरुवर बहुत याद आते हो

इंदौर, राजेश जैन दद्दू- 6 फरवरी गुरुवार श्रमण संस्कृति समाधिस्थ महामहिम संत आचार्य श्री विद्यासागर जी के प्रथम समाधि के प्रथम वर्ष तिथि अनुसार राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ एवं विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू, मयंक जैन एवं परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन ने भारत वर्षीय समंग्र जैन समाज से आह्वान करते हुए कहा कि अपने नगर घर/मोहल्ला, में सार्वजनिक/सामूहिक होकर 6 फरवरी गुरुवार को ठीक समय शाम 7:30 पर 7 दीपक प्रज्वलित करके अपनी गुरु भक्ति परम्परा को यादगार बनाएं।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें