मुनि संसघ का सुमति धाम में मंगल प्रवेश हुआ

इंदौर, राजेश जैन दद्दू- आज मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज स संघ का मंगल विहार प्रातः काल गोमटगिरी तीर्थ क्षेत्र से “सुमती धाम”गोधा स्टेट, इंदौर के लिए हुआ। संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागरजी महाराज के परम प्रभावक शिष्य गुणायतन प्रणेता, भावना योग प्रवर्तक शंका समाधान के जनक मुनिश्री प्रमाणसागर जी महाराज मुनिश्री निर्वेगसागर महाराज, मुनिश्री सन्धानसागर जी महाराज ससंघ का तीर्थ स्वरूप जिनालय सुमति धाम में हुआ धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कीआज की आहारचर्या,सुमती धाम, दि.जैन मंदिर,गोधा स्टेट,इन्दौर मे संपन्न हुई। इस अवसर पर सुमतिधाम के नियासी सपना मनीष गोधा गुरु भक्त परिवार ने मुनि संघ से आगामी 24 अप्रेल से होंने जा “पट्टाचार्य महोत्सव” का आमंत्रण देते हुये उपरोक्त महोत्सव में स संघ पधारने का अनुरोध किया मुनि श्री ने उनको इस महोत्सव के साआनद सम्पन्न हेतु मंगलमय आशीर्वाद देते हुये कहा कि आपके अंदर जो गुरुओं के प्रति भक्ती है वह सदैव बनी रहे,अभी आयोजन में समय काफी है और आगे हम लोग कंहा पर होंगे यह कहा नहीं जा सकता है।उन्होंने संपूर्ण गुरुभक्त परिवार को पट्टाचार्य महामहोत्सव के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष अशोक रानी डोसी,नवीन आनंद गोधा महामंत्री हर्ष जैन सहित समस्त पदाधिकारी एवं इंदौर शहर के सभी गणमान्य उपस्थित थे।सांयकाल शंकासमाधान एवं रात्री विश्राम तीर्थ स्वरूप जिनालय सुमतिधाम में होगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें