राजेश जैन दद्दू- राज भाई यूट्यूबर वीडियो द्वारा श्री सम्मेदशिखरजी की पारस टोंक की सीढ़ियों से लेकर अजितनाथ टोंक के भीतर व नेमिनाथ टोंक के आसपास ताराभाची वाला गाना शूट किया गया। जो समंग्र जैन समाज का सबसे बडा पवित्र तीर्थ क्षेत्र पर अश्लील गाने को शूट कर यू-ट्यूब पर डाला गया और 6 दिनों में ही लाख लोगों ने देख लिया, इसी तरह इंस्टाग्राम-फेसबुक पर अलग-अलग रूप एक दर्जन लिंकों को भी लाखों ने देखा। इस पर भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी एवं विश्व जैन संगठन ने तत्काल विरोध जताया। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि शूटिंग करने वाले के खिलाफ मधुबन थाने में एक शिकायत दी, जिस पर थाना प्रभारी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए उसे तत्काल सभी को हटाने को कह दिया। इस गाने के कोरियाग्राफर, डायरेक्टर के साथ एक्टर की भूमिका में रहे राज कुमार और मासूम सिंह के खिलाफ विश्व जैन संगठन ने दिल्ली में भी इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। समाज के विरोध को देखते हुए यूट्यूबर राजकुमार ने कहा कि हम ये गाना वापस ले रहे हैं तथा उनका उद्देश्य जैन भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था और सभी समाजजन से क्षमा मांगते हैं। माफी नामा का एक वीडियो भी जारी किया। हम सबको यह तीर्थ प्राणों से प्यारा है, तो इसकी पावनता पवित्रता को बनाये रखना भी हम सब तीर्थ यात्रीयो का एवं समग्र जैन समाज का एवं हम सबका कर्तव्य और जिम्मेदारी है।
