रतलाम में राठौड़ परिवार की दो बहनें जैन धर्म की दीक्षा लेंगी

रतलाम- रतलाम जिले के सैलाना नगर की दो सगी बहनें जैन धर्म की दीक्षा लेने की तैयारी कर रही हैं। शीतल राठौर उम्र 36 वर्ष व सपना राठौर उम्र 39 वर्ष संयम के मार्ग पर चलने का दृढ़ निश्चय कर चुकी हैं। वह और उनका परिवार पिछले कई वर्षों से जैन साधु और साध्वियों के प्रवचन और अन्य क्रियओं में शामिल होता रहा है। दोनों बहनों की भगवती दीक्षा 19 और 20 अप्रैल को गुजरात के संखेश्वर पुरम पालीताना जैन तीर्थ क्षेत्र में संपन्न होगी। सैलाना के जुगल किशोर राठौड़ की दोनों बेटियां संयम के मार्ग पर चलना चाहती हैं। जुगल किशोर के भाई संजय राठौर भी जैन धर्म से प्रभावित हैं। जैन साध्वियों की तप ओर चर्या को देखते हुए दोनों बहनों ने सन्यासी बनने का निर्णय लिया है। परिवार ने यह निर्णय उनके आध्यात्मिक झुकाव और आचार्य श्री विजयरत्नसुंदर महाराज जी के प्रवचनों से प्रेरित होकर लिया है। परिवार के लोगों ने भी इस पर सहमति दे दी है। श्वेतांबर मूर्ति पूजक श्री संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र मेहता ने दोनों बहनों के इस निर्णय का स्वागत किया है। दीक्षा लेने के पूर्व वह जैन साध्वियों की तरह अपने आप को तैयार कर रही हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें