मक्सी, राजेश जैन दद्दू- श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र मक्सी पार्श्वनाथ तीर्थ पर भावना योग प्रवर्तक, गुणायतन तीर्थ प्रणेता परम पूज्य 108 मुनि श्री प्रमाणसागरजी महाराज ससंघ का आज प्रातः भव्य मंगल प्रवेश हुआ। राजेश जैन दद्दू ने बताया कि मक्सी तीर्थ, के पदाधिकारियों एवं समाजजनों एवं नगर वासियों को गुरुदेव का मंगल आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

प्रातः पूजन, द्वीप, गुरु वंदना के पश्चात ससंघ ने पूरे मक्सी तीर्थ की वंदना कर पूरे क्षेत्र को अपने मंगल कदमों से निहारा। पश्चात गुरुदेव ने मंगल आशीर्वचन प्रदान किया। सर्वप्रथम शांति धारा की बोली मुकेश पाटौदी, निलेश छाबड़ा देवास, योगेंद्र सेठी इंदौर द्वारा ली गई। श्री मक्सी तीर्थ के ट्रस्टी अमित कासलीवाल, देवेंद्र कांसल ने महाराजश्री को 100 वर्ष प्राचीन मक्सी तीर्थ के इतिहास की जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि वर्षों तीर्थ पर मंदिर को लेकर श्वेतांबर दिगंबर विवाद बना रहा। जिसे मक्सी तीर्थ के पूर्व अध्यक्ष जैनरत्न स्व. प्रदीपकुमारसिंह कासलीवाल ने अपने अथक प्रयत्नों से इसको सुलझाया दद्दू ने कहा कि गुरुदेव के सानिध्य में मक्सी तीर्थ पर विशाल मुख्य द्वार बनाने का भूमि पूजन पंडित अशोक शास्त्री द्वारा पुण्यार्जक नमक मंडी ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश वीरबालाजी कासलीवाल परिवार उज्जैन द्वारा किया गया, भूमि शुद्ध एवं भूमि पूजन पंडित अशोक जैन शास्त्री के द्वारा किया गया। श्री अश्विन रुचि कासलीवाल को गुणायतन तीर्थ का ट्रस्टी बनने पर सम्मानित किया गया। मक्सी तीर्थ कमेटी के सदस्य एवं सर्वश्री पुष्पा कासलीवाल, प्रमोद कासलीवाल इंद्र भवन, योगेंद्र अरविंदजी सेठी आनंद भवन, कमलेश कासलीवाल, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, विजयजी काला सनावद, सुशील पांड्या, विपुल बांझल रितेश जैन, संजय पापड़ीवाला, ऋषभ जैन, नरेंद्र जैन, गिरिश रारा, दादा नारायण यादव नवीन जैन उज्जैन, मुन्ना सरकार, शैलेंद्र जैन नयापुरा मंदिर उज्जैन, निलेश छाबड़ा देवास एवं अनेको समाजश्रेष्ठी उपस्थित थे।