गृहमंत्री अमित शाह ने आ. विद्यासागर जी का स्मरण किया

डोंगरगढ़, राजेश जैन दद्दू- श्रमण संस्कृति के समाधिष्ट महामहिम संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विधासाग महाराज जी के प्रथम समाधि दिवस एवं समाधी स्थल पर चंद्रगिरी डोंगरगढ़ पर आयोजित भव्य स्मरण एवं विंन्यानजली समारोह। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि भारत देश के यशस्वी लोकप्रिय गृह मंत्री अमित शाह ने समाधि स्थल चन्द्र गिरीं डोंगरगढ़ पहुँच कर समाधिस्थ महामहिम आचार्य श्री याद कर अपनी और से विनयांजली दी। इस अवसर पर आचार्य श्री जी के 108 चरण चिन्ह का लोकार्पण कर समाधि स्थली का भूमि पूजन किया। इस शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सहाय जी, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जी, वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी जी,राज्य सभा सांसद नवीन जैन एवं आचार्य श्री जी के संघ्सत मुनि संसघ एवं आर्यिका मां संसघ सहित हजारों की संख्या में समाजजन एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं महोत्सव समिति पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें