इंदौर, राजेश जैन दद्दू- परम पुज्य मुनिश्री 108 प्रमाणसागर जी महाराज ने आज मोहता भवन चातुर्मास स्थल में केश-लोंच किया धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि संत शिरोमणि आचार्य भगवन 108 श्री विद्यासागर जी मुनिमहाराज के परम प्रभावक शिष्य, गुणयतन प्रेणेता शंका समाधान के जनक प्रखर वक्ता, प्रामाणिक संत परम पूज्य मुनिश्री 108 प्रमाणसागर जी महाराज ने आज 19 नवंबर मोहता भवन इंदौर में अपने हाथों से केश-लोंच किया।
