भिंड, बॉबी जैन- परम पूज्य समाधि सम्राट आचार्य श्री 108 विराग सागर जी महाराज उनके परम शिष्य आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के मंगल आशीर्वाद से परम पूज्य उपाध्याय श्री 108 विसंहत सागर जी महाराज सत्संग का भाव मंगल प्रवेश 23 दिसंबर को भिंड नगर में होगा, जिसके लिए सकल दिगंबर जैन समाज एवं बारासो कमेटी के द्वारा आज एक मीटिंग रखी गई।
मीटिंग में आज सकल दिगंबर जैन समाज के साथ भिंड की महिला मंडल की शाखाएं संस्थाएं संगठन उपस्थित हुए। इसमें बारासो कमेटी के द्वारा की पूज्य गुरुदेव का मंगल प्रवेश उत्तर प्रदेश इटावा से बिहार करके 23 दिसंबर को सुबह 9:00 भाव मंगल प्रवेश नगर में होगा के लिए संचार रूप से मीटिंग में आई सभी संगठन संस्थाएं महिला टीम ने अपनी-अपने जिम्मेदारी संभाली एवं व्यवस्थाएं वितरण की गई।