इंदौर- परम पूज्य मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज (संघ) का आज गोमट गिरी की ओर मंगल प्रवेश हुआ। महाराज श्री रामचंद्र नगर जिनालय के दर्शन कर आगे बढ़ चुके थे तभी परम पूज्य मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज व सामाजिक संसद अध्यक्ष के साथ एयरपोर्ट चौराहे पर मुनि श्री प्रमाण सागर जी संघ की आगवानी हेतु सामाजिक संसद प्रवक्ता मनीष अजमेरा उपस्थित थे। इसी दौरान श्री अजमेरा के पास एयरपोर्ट स्थित राज शांति वृद्धा आश्रम से फोन आया की महाराज श्री आश्रम पधार कर आशीर्वाद दे यह सभी बुजुर्गों की भावना है। अजमेरा तुरंत आश्रम पहुंचे जहां संचालिका रेखा सुराणा ने मुनि श्री को आश्रम लाने का आग्रह किया। जब मुनि श्री आश्रम के नजदीक सड़क के दूसरी ओर पधारे तभी मनीष अजमेरा अपने साथी वीरेंद्र बडजात्या के साथ मुनि श्री के पास पहुंचे और निवेदन कर वृद्धा आश्रम की जानकारी देते हुए वहा चलने का निवेदन किया । मुनिश्री ने तत्काल सहमति व्यक्त करते हुए वृद्धा आश्रम की ओर चल दिए। आश्रम में उपस्थित लगभग 45 बुजुर्गों (महिला/ पुरुष) ने मुनि श्री के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही 4 दिनों से संलेखना रत बुजुर्ग महिला के कमरे में पहुंच कर मुनि श्री ने मंत्र जाप सुनाया व आशीर्वचन देते हुए आशीर्वाद दिया। इस दौरान अजमेरा ने जब आश्रम संचालिका से मुनि श्री का परिचय कराया तब मुनि श्री ने आश्रम के संदर्भ में विस्तृत चर्चा करते हुए समस्याओं, कठिनाइयों और आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मुनि श्री के वृद्धों के बीच पहुंचने के दृश्य ने सभी भक्तों को भावविभोर कर दिया। तत्पश्चात मुनि श्री ग्रेटर बाबा की ओर प्रस्थान कर गए। एयरपोर्ट चौराहे पर मुनि श्री पूज्य सागर जी के सानिध्य व नरेंद्र वेद के नेतृत्व में मुनि श्री की आगवानी की गई।
